hi_tn/isa/60/19.md

901 B

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार इस्राएल के लोगो से बात कर रहा है।

परन्तु यहोवा तेरे लिये सदा का उजियाला ठहरेगा।

दोनों पद जोर के लिए इसी विचार को दोहराते हैं“

तेरा सूर्य फिर कभी अस्त न होगा और न तेरे चन्द्रमा की ज्योति मलिन होगी;

चंद्रमा सचमुच गायब नहीं होगा। यह कह रहा है कि यहोवा के प्रकाश की तुलना में, सूर्य और चंद्रमा का प्रकाश कुछ नहीं होगा।