hi_tn/isa/60/08.md

1.4 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार इस्राएल के लोगो के साथ बाते कर रहा है।

ये कौन हैं जो बादल के समान और अपने दरबों की ओर उड़ते हुए कबूतरों के समान चले आते हैं?

"देखो, मैं कुछ ऐसा देख रहा हूं जैसे बादल जल्दी हिलते हैं और जैसे कबूतर अपने घोंसलो में लौट आते हैं।"

द्वीप

द्वीप के रहने वाले लोग”

तर्शीश के जहाज

इस भाव का आमतौर पर मतलब बड़े व्यापारिक जहाजों में लंबी यात्राओं के लिए उचित होता है।

इस्राएल के पवित्र

हालाकि वो एक समय में दोसत थे अब वो इस तरहे भरताव करते है जैसे के वह उसे जानते नही है।

उसने तुझे शोभायमान किया है।

“यहोवा ने तुझे शोभायमान किया है, इस्राएल लोगो”