hi_tn/isa/59/19.md

1.3 KiB

सामन्‍य जानकारी

यशायाह लगातार बात कर रहा है

यहोवा के नाम का,भय मानें

“यहोवा से ड़रो”

पश्चिम की ओर ....पूर्व की ओर

यशायाह ने इन शब्दों को दुनिया के सभी स्थानों के लोगों के लिए संयोजित किया है।

क्योंकि जब शत्रु महानद के समान चढ़ाई करेंगे

यहूदा में संकीर्ण घाटियाँ वर्ष की सबसे शुष्क थीं जब तक कि अचानक, भारी बारिश ने उन्हें तेजी से पानी में बदल दिया। जब वहां हुआ तो बहुत शोर और हवा थी।

यहोवा का आत्मा उसके विरुद्ध झण्डा खड़ा करेगा

“जो यहोवा के द्वारा चलाया जाऐगा”

यहोवा की यही वाणी है।

“यही हे जो यहोवा कहता है”