hi_tn/isa/59/17.md

1.2 KiB

उसने धार्मिकता को झिलम के समान पहन लिया, और उसके सिर पर उद्धार का टोप रखा गया; उसने बदला लेने का वस्त्र धारण किया, और जलजलाहट को बागे के समान पहन लिया है

झिलम, टोप, वस्त्र, जलजलाहट को बागे, यह जंग में लड़ाई करने को पहिने जाने वाले कपड़े है। यशायाह वर्नण कर रहा जैसे कि यहोवा लोगो को सजा देने के लिऐ इन कपड़ो को पहिन रहा है।

जलजलाहट को बागे

एक ढीला, बहता हुआ बाग"

उनके कर्मों के अनुसार वह उनको फल देगा

यशायाह भविष की घटना का वर्नण कर रहा है जैसे के वह पहले भी घट चुकी है। इसका मतलब जलद ही जे सब होगा