hi_tn/isa/59/12.md

1.1 KiB

सामन्‍य जानकारी

यशायाह लगातार बोल रहा है।

हमारे अपराध

यहा “हमारे” यशायाह और इस्राएल के लोगो को दर्शाता है।

तेरे सामने

यहा पर “तेरे” यहोवा को दर्शाता है।

हमारे पाप हमारे विरुद्ध साक्षी दे रहे हैं

यशायाह पाप का वर्नण इस तरह करता है जैसे कि वह कोई व्‍याकित है जो परमेश्‍वर के सामने लोगो के अपराधो की घोषना करने जाता है।

हमारे अपराध हमारे संग हैं

“हमारे संग“ हमसे अवगत होने को प्रकट करते है। अत: “इस लिऐ हम अपने अपराधो को जानते है”