hi_tn/isa/59/09.md

1.6 KiB

सामन्‍य जानकारी

यशायाह लगातार इस्राएल के लोगो के साथ बात कर रहा है।

न्याय हम से दूर है,

“न्‍याय चला गया है और उसको लाना मुशकिल है।”

हम उजियाले की बाट तो जोहते हैं, परन्तु, देखो अंधियारा ही बना रहता है, हम प्रकाश की आशा तो लगाए हैं, परन्तु, घोर अंधकार ही में चलते हैं

इन वाक्यांशों में से प्रत्येक का मतलब है कि लोग परमेश्‍वर की अच्छाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उसने उन्हें छोड़ दिया है।

हम अंधों के समान दीवार टटोलते हैं...मुर्दों के समान हैं।

इसका मतलब कि क्‍योकि परमेश्‍वर उनके पास नही आ रहा, वह असहाय महिसूस करते है, सही रासता नही मिल रहा और भविष के लिऐ चिन्‍तत हैं जीवंत जीवन के लिऐ आशा नही है।