hi_tn/isa/59/03.md

1.2 KiB

सामन्‍य जाकारी

यहोवा लगातार इस्राएल के लोगो के साथ बाते कर रहा हे

तुम्हारे हाथ हत्या से और तुम्हारी अंगुलियाँ अधर्म के कर्मों से अपवित्र हो गईं हैं,

यहा “हाथ“ और “अंगुलियाँ“ उनके कामो को दर्शाती है। “क्‍योकि तुम्‍ने हिंंसातमक पाप किया है।”

तुम्हारे मुँह से तो झूठ और तुम्हारी जीभ से कुटिल बातें निकलती हैं।

“तुम झूठ बोलते हो और बुराई करते हो।”

उसको मानो उत्पात का गर्भ रहता, और वे अनर्थ को जन्म देते हैं।

“वह बूराई करने के लिऐ कड़ी मेहनत करते है।”