hi_tn/isa/58/04.md

2.6 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार इस्राएल के लोगो के साथ उनके चूनोती भरे सवालो के उतर के द्वारा बात कर रहा है।

सुनो,

“रूको” या “ध्‍यान दो” यहोवा उनके सवालो का सामना करते हुवे उनहे ध्‍यान देने को कह रहा है।

दुष्टता से घूँसे मारते हो।

“ दुष्टता के घूँसे” यह उनकी करूरता भरी लड़ाई को दिखाता है। “घूँसा” करोध को दर्शाता है जो कि एक शरीरक हिंसा है।

जिस उपवास से मैं प्रसन्‍न होता हूँ ...स्वयं को दीन करे

यहोवा लोगो को ढांटने के लिऐ इन सवालो का इस्ते‍माल कर रहा है।वह परमेश्‍वर के सामने दीन होने का नाटक करतै है परंतू वह दूसरे लोगो को परेशान करते है। “इस तरह का उप वास मैं नही चाहता हूँ...स्‍वय को दीन करे।”

क्या सिर को झाऊ के समान झुकाना, अपने नीचे टाट बिछाना, और राख फैलाने ही को तुम उपवास और यहोवा को प्रसन्‍न करने का दिन कहते हो?

इस का मतलब कि व्‍याकित झुक रहा है, परंतू सच में वह दीन नही है। “झाऊ” एक कमजोर पोदा है जो आसानी से मोड़ा जा सकता है।

राख फैलाने ही को तुम उपवास और यहोवा को प्रसन्‍न करने का दिन कहते हो?

यहोवा लोगो को ढांटने के लिऐ इन सावालो का इस्ते‍माल कर रहा है। “क्‍या तुम सच में यह नही सोचते इस तरह का उपवास मुझे प्रसंन करेगा।