hi_tn/isa/57/14.md

2.0 KiB

“पाँति बाँध-बाँधकर राजमार्ग बनाओ, मेरी प्रजा के मार्ग में से हर एक ठोकर दूर करो।”

यहोवा जोरदार और जरूरी है कि लोगों को उसके पास लौटने और यहोवा की पूजा करने में बाधाओं से मुक्त होने के लिए एक स्पष्ट और स्तरीय सड़क उपलब्ध हो।

क्योंकि जो महान और उत्तम और सदैव स्थिर रहता,

शब्‍द “ऊपर करना” और “ऊँचा“ इस बात पर जोर देते है कि सिंहसन बहुत ऊँचा है और आस पास में सबसे ऊपर। “अब मैं अपना प्रताप दिखाऊँगा कि में हर किसी से सम्‍मान पाने के जोग्‍य हूँ“, “मैं अपने दास को अति महान आदर दूँगा।”

नम्र लोगों के हृदय और खेदित लोगों के मन को

इन दोनो वाक्‍यांश का सामामन्‍य रूप मै एक ही अर्थ है और इस बात पर जोर देता है कि यहोवा उन लोगो को मजबूत और उतसाह करेगा जो उसके सामने अपने आपको नर्म करेंगे।

हृदय...मन

यहाँ ये एक व्यक्ति के विचारों और भावनाओं का उल्लेख करते हैं, न कि आत्मा और हृदय का शाब्दिक रूप से।