hi_tn/isa/57/13.md

1.0 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा ने इस्राएल के बेवफा लोगों से बात करना जारी रखा।

तब जिन मूर्तियों को तूने जमा किया है वे ही तुझे छुड़ाएँ!

यहोवा लोगो और उनकी मुर्तीयो का मजाक उड़ा रहा है।यह मूर्तीयो को लोगो को बचाने के लिऐ कह रहा है हालाकि वह जानता है कि वह नही कर सकते।

वे तो सब की सब वायु से वरन् एक ही फूँक से उड़ जाएँगी।

"हवा, या एक सांस भी, उन्हें उड़ा दे।”

पवित्र पर्वत

“पवित्र पर्वत” सियोन का पर्वत है, यरूशलम में