hi_tn/isa/57/03.md

2.2 KiB

परन्तु यहाँ निकट आओ।

परमेश्‍वर सब विशवासधती लोगो को बुला रहा है कि मेरे सामने आओ ताकि वह उनका न्‍याय के सके और इसके विपरीत धर्मी को उनके वाधो के लिऐ बुला रहा है।

जादूगरनी के पुत्रों

यह जादू-टोना करने वाले लोगों के खिलाफ एक मजबूत अपमान है क्योंकि जादू और जादू में मूर्तिपूजा शामिल है।

हे जादूगरनी के पुत्रों, हे व्यभिचारी और व्यभिचारिणी की सन्तान,

असल में यह आतमिक व्‍यभचार को दर्शाता है। उन्‍होने परमेश्‍वर की आराधना करनी छोड़ दी है और अब वह दूसरे देवता और मूर्तो की आराधना करते है और अन्‍य जाती के लोगो के साथ व्‍यभचार को मनाते है।

तुम किस पर हँसी करते हो? तुम किस पर मुँह खोलकर जीभ निकालते हो?

यहोवा उन लोगों को डाँटने के लिए सवालों का इस्तेमाल करता है जो झूठी उपासना के ज़रिए उसका मज़ाक उड़ा रहे हैं। "तुम मेरा मजाक उड़ा रहे हो और अपना मुंह चौड़ा करके और जीभ बाहर निकाल कर मेरा मजाक उड़ा रहे हो!"

जो सीधी चाल चलता है

क्या तुम पाखण्डी और झूठे के वंश नहीं हो।”,