hi_tn/isa/57/01.md

1008 B

धर्मी जन

"जो लोग सिर्फ और सिर्फ दरमेश्‍वर का नियम रखते हैं।"

उठा लिए जाते हैं...अपनी खाट पर विश्राम करता है।

यह दोनो वाक्‍यांश मोत को दर्शाते है।

धर्मी जन इसलिए उठा लिया गया कि आनेवाली आपत्ति से बच जाए,

"कि धर्मी लोग मर जाते हैं, और यहोवा उन्हें उन सब से दूर ले जाता है जो बुराई है।”

वह शान्ति को पहुँचता है

"धर्मी शांति में प्रवेश करते हैं।"

जो सीधी चाल चलता है

“वह वही करते है जो सही है।”