hi_tn/isa/56/08.md

1.5 KiB

यह वाणी

"घोषित" और "घोषणा" शब्द औपचारिक या सार्वजनिक वक्तव्य बनाने के लिए दर्शाता हैं, अक्सर कुछ पर जोर देने के लिए।

प्रभु यहोवा,

पुराने नियम में, यह शब्‍द “प्रभू यहोवा” लगातार सच्‍चे परमेश्‍वर को दर्शाने के लिऐ इस्‍तमाल किया जाता है १) “प्रभू“ सब्द‍ एक पवित्र पदवी है और “यहोवा“ परमेश्‍वर का नीजी नाम है २) “यहोवा” भी अकसर “परमेश्‍वर” शब्‍द के साथ जोड़ा गया है “यहोवा परमेश्‍वर”

इस्राएलियों

“इस्राएलियों“ शब्‍द नाम है जो परमेश्‍वर ने याकूब को दिया था जिसका अर्थ “वह परमेश्‍वर के साथ संघर्ष करता है” “याकूब का वंश, इस्राएल के लोग, इस्राएल की जाती, के नाम से भी जाना है।“