hi_tn/isa/54/17.md

1.1 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार यरुशलम के लोगो के साथ बात कर रहा है।

जितने हथियार तेरी हानि के लिये बनाए जाएँ, उनमें से कोई सफल न होगा

“विरोधी तम्‍हारे ऊपर हमला करने कि लिऐ बहुत से हथियार त्‍यार करेंगे पर वह सफल ना होने पाऐंगे”

यहोवा के दासों का यही भाग होगा,

इनाम जो यहोवा देगा उनको जो उसकी सेवा करते है को इस तरह कहा गया है जैसे के इनाम कोई चीज है जौ वह विरासत में पाऐंगे।

यहोवा की यही वाणी है।”

“यही है जो मैं, यहोवा, घोषना करता हूँ”