hi_tn/isa/54/11.md

1.2 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार यरुशलम के लोगो के साथ बात कर रहा है

हे दुःखियारी

“यरूशलम के दुखी लोगो”

आँधी की सताई

“इसका अर्थ कि लोगो को लगातार सताया जायेगा”

मैं तेरे पत्थरों की पच्चीकारी करके बैठाऊँगा, और तेरी नींव नीलमणि से डालूँगा।

“यहोवा वर्नण कर रहा है कि वह कैसे यरुशलम को दोबारा त्‍ययार करेगा और सुंन्‍दर बनाऐग”

पच्चीकारी ...नीलमणि...माणिकों

ये कीमती रत्न हैं। फ़िरोज़ा हल्का नीला-से-हरा है, नीलम आमतौर पर गहरे नीले रंग का होता है, और माणिक लाल-से-गुलाबी होते हैं।