hi_tn/isa/54/09.md

1.2 KiB

नूह के समय के जल-प्रलय

यह जल-प्रलय को दर्शाता है, यहोवा ने किया था नुह के समय में।

चाहे पहाड़ हट जाएँ और पहाड़ियाँ टल जाएँ, तो भी मेरी करुणा तुझ पर से कभी न हटेगी,

“चाहे पहाड गिर जाऐ और चटाने हिलाई जांऐ मेरा गहरा प्‍यार।”

पहाड़ियाँ टल जाएँ,

पहाड़ियाँ हिल सकती है।”

तो भी मेरी करुणा तुझ पर से कभी न हटेगी

“मेरा प्‍यार कभी भी कम नही होगा।”

मेरी शान्तिदायक वाचा न टलेगी

“मैं अपनी शांती की वाचा कभी ना तोडू तोडूँगा।”

जो तुझ पर दया करता है, उसका यही वचन है।

“यही मैं हूँ, यहोवा, जो दया से कहता है।”