hi_tn/isa/54/01.md

1.0 KiB

हे बाँझ.., तू जो पुत्रहीन है

यहा पर यहोवा एक बाँझ औरत को बता रहा हे कि उसके बहुत सारे बच्‍चे होंगे।”

तू जिसे प्रसव पीड़ा नहीं हुई, गला खोलकर जयजयकार कर और पुकार!

इस बयान का अर्थ वाक्‍या के पहले हिस्‍से के समान है।

क्योंकि त्यागी हुई के लड़के सुहागिन के लड़कों से अधिक होंगे,

"उजाड़ औरत के बच्चों के लिए अधिक होगा।"

त्यागी हुई

यहां "उजाड़" का अर्थ है कि महिला के पति ने उसे अस्वीकार कर दिया था और उसे छोड़ दिया था।”