hi_tn/isa/53/10.md

1.4 KiB

सामन्‍य जानकारी

यशायाह लगातार यहोवा के दास का वर्नण कर रहा है।

वह अपना वंश देखने पाएगा

यहा पर “वंश” मतलब वह लोग जो कि यहोवा से माफी पाऐ हुवे है दास के बलिदान कि वजह से।

वह बहुत दिन जीवित रहेगा

“यहोवा अपने दास को फिर जीवित करेगा।”

उसके हाथ से यहोवा की इच्छा पूरी हो जाएगी।

“यहोवा अपना उदेश उससे पूरा करेगा।”

वह अपने प्राणों का दुःख उठाकर उसे देखेगा

“दास के दुख सहने के बाद।”

तृप्त होगा

यह शब्‍द दास के दोबा जीवित होने को दर्शाता है

मेरा धर्मी दास

“यहा पर “मेरा” यहोवा को दर्शाता है”

उनके अधर्म के कामों का बोझ आप उठा लेगा।

“वह उनके अपराध अपने उपर ले लेगा।”