hi_tn/isa/53/01.md

1.9 KiB

सामन्‍य जानकारी

यह पर यशायाह भविष में मे होने वाली घटना को इस तरह कह रहा है जैसे कि वह पहले ही घटित हो चुई है।यह इस बात पर जोर देता है कि यह जलद ही होने वाला है।

सामन्‍य जानकारी

“यशायाह लगातार यहोवा के दास का वर्नण कर रहा है।“

जो समाचार हमें दिया गया, उसका किसने विश्वास किया?

“यह हर किसी के लिऐ विशवाश करना मुशकिल है जो हमने सुना है।”

यहोवा का भुजबल किस पर प्रगट हुआ*?

“ओर यहोवा ने अपने बल को लोगो के उपर दिखाया है”

क्योंकि वह उसके सामने अंकुर के समान

यहा पर “वह” शब्‍द परमेश्‍वर के दास को दर्शाता है जिसको यशायाह एक बहुत ही जवान पैड़ तुलना करता है। यह उसके कमजोर होने पर जोर देता है।

निर्जल भूमि में फूट निकले;

“निर्जल भूमी“ सखत और सूखी भूमी है जो पोदे को निकलने नही देती यह यहोवा के दास कहा से आयेगा को दर्शाता है।अत: “असंभव माहोल में से”