hi_tn/isa/51/19.md

1.8 KiB

साममन्‍य जानकारी

यहोवा का इस्राएल के लोगो से बाते करना जारी है।

कौन तेरे संग विलाप करेगा?

“तुझे शांती देने वाला कोई नही है।”

उजाड़ और विनाश

“तुम्‍हे विरोधी तुम्‍हारा शहर को उजड़ा और आखी छोड़ गऐ है।”

ये दो विपत्तियाँ

यह दो विपत्तियाँ "वीरानी और विनाश" और "अकाल और तलवार।" को दर्शाती है।

अकाल और तलवार

“तुम में से बहुत सारे भूख और जंग से मर जाऐंगे।”

तेरे लड़के मूर्छित होकर हर एक सड़क के सिरे पर,

“वह गली में लेटे हुवे होंगे।”

महाजाल में फँसे हुए हिरन के समान पड़े हैं;

“वह असाहय है जेसे के मर्ग जल में फस गया हो।”

मर्ग

“यह हिरन के समान एक जानवर है।”

यहोवा की जलजलाहट और तेरे परमेश्‍वर की धमकी के कारण वे अचेत पड़े हैं।

"उन्हें यहोवा ने कड़ी सजा दी है क्योंकि वह उनसे नाराज था और उन्हें फटकार लगाई थी।"