hi_tn/isa/50/10.md

1.6 KiB

सामनया जानकारी

दास की बाते इस्राएल के लोगो के साथ जारी है।

तुम में से कौन है जो यहोवा का भय मानता और उसके दास की बातें सुनता है, जो अंधियारे में चलता हो और उसके पास ज्योति न हो? वह भरोसा रखे,....अपने परमेश्‍वर पर

"यदि आप में से कोई भी यहोवा से डरता है और अपने सेवक की आवाज़ का पालन करता है, लेकिन वह बिना प्रकाश के गहरे अंधकार में चलता है, तो उसे ... उसके परमेश्‍वर को देखना चाहिए।"

उसके दास की बातें सुनता है,

“अपने नौकर की बात मानती है।”

जो अंधियारे में चलता हो और उसके पास ज्योति न हो

“उसकी पीड़ा और असहाय मिहसूस करना।”

वह यहोवा के नाम का भरोसा रखे, और अपने परमेश्‍वर पर आशा लगाए रहे

"यहोवा पर भरोसा रखो, उसका परमेश्‍वर।"