hi_tn/isa/50/08.md

1.3 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा का दास का बोलना जअरी है

मेरे साथ कौन मुकद्दमा करेगा?हम आमने-सामने खड़े हों... मेरा विरोधी कौन है? वह मेरे निकट आए।

"अगर कोई भी मेरा विरोध करेगा, तो हमें खड़े होने दो ... अगर कोई मुझ पर आरोप लगाएगा, तो उसे आने दो"

मुझे कौन दोषी ठहरा सकेगा?

“यहा कोई नही हे जो मुझमें दोष ठहराऐ।”

वे सब कपड़े के समान पुराने हो जाएँगे; उनको कीड़े खा जाएँगे।

वहा पे कोई भी दास के उपर दोश लगाने को नही रहा को एक तरह बयान किया गया है जेसे कि वह दोष लगाने वाले पतले से पहिने कपड़े है जिनको कीड़े खा जाते है।