hi_tn/isa/50/05.md

1.2 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा के दास का बाते करना जारी है।

प्रभु यहोवा ने मेरा कान खोला है,

“यहोवा ने मुझे सुनने और समझने के काबिल बनाया है।”

मैंने विरोध न किया, न पीछे हटा।

“और वह जो कहता है मैं पालन करता हूँ”

मैंने मारनेवालों को अपनी पीठ और गलमोछ नोचनेवालों की ओर अपने गाल किए

“मैने लोगो को मुझे पीटने के लिऐ और उनको मेरी दाढ़ी नोचने की आग्‍या दी।”

अपमानित होने और उनके थूकने से मैंने मुँह न छिपाया।

मेने अपने आप को छिपाने की कोशिस नही कि जब वह मजाक उड़ाते और थूकते थे।”