hi_tn/isa/49/23.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा सिय्‍योन से बाते कर रह है जैसे कि वह औरत है।

राजा तेरे बच्चों के निज-सेवक और उनकी रानियाँ दूध पिलाने के लिये तेरी दाइयां होंगी।

"अन्य राष्ट्रों के राजा और रानी तेरे निवासियों की सेवा करेंगे"

वे अपनी नाक भूमि पर रगड़कर तुझे दण्डवत् करेंगे और तेरे पाँवों की धूल चाटेंगे।

ये वाक्यांश इशारों का वर्णन करते हैं जो लोग किसी श्रेष्ठ व्यक्ति को पूरा प्रस्तुत करने के लिए व्यक्त करते थे।

तेरे पाँवों की धूल चाटेंगे।

“यह ऐक कहावत है जो व्‍याकित को अपने आप को उच्‍चता के आगे झुकाने का वर्नण है।

कभी लज्जित न होंगे।

शर्म नहीं आएगी।”