hi_tn/isa/49/19.md

1.1 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा की बाते सिय्‍योन के साथ जारी है जैसे के वह एक औरत है।

तेरे जो स्थान सुनसान और उजड़े हैं

“हालाकि आप पूरी तरह से उजाड़ थे।”

तेरे जो देश खण्डहर ही खण्डहर हैं,

“जिन्‍हो ने तुम्‍हे नाश किया।”

तेरे पुत्र जो तुझ से ले लिए गए वे फिर तेरे कान में कहने पाएँगे

वे जो आप में निवास करेंगे, जो लोग पैदा हुए थे जब वे निर्वासन में थे।”

यह स्थान हमारे लिये छोटा है,

इसका यह अर्थ है कि इतने लोग हो जायेंगे कि उनके रहने कि लिऐ शहर छोटा पड़ जाऐगा।