hi_tn/isa/49/10.md

985 B

सामन्‍य जानकारी

यहोवा कि बाते जारी है।

वे न होंगे

यहा पर “वे” प्रमेशवर के लोगो को दर्शाता है।

न लूह और न घाम उन्हें लगेगा

“वह सूरज की तपश ना सहेंगे।”

वह जो उन पर दया करता है...नका अगुआ होगा,

“मैं जो उनके उपर दया करता हूँ.... मैं उनका मार्ग दर्शन करूँगा”

मैं अपने सब पहाड़ों को मार्ग बना दूँगा, और मेरे राजमार्ग ऊँचे किए जाएँगे।

जो उन पर दया करता है ... मैं उनका मार्गदर्शन करूंगा।”