hi_tn/isa/48/14.md

1.1 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा की इस्राएल के लोगो के साथ बात जारी है।

उनमें से किसने कभी इन बातों का समाचार दिया?

“तुम्‍हारी किसी भी मूर्तियो ने यह नही बताया।”

यहोवा उससे प्रेम रखता है: वह बाबेल पर अपनी इच्छा पूरी करेगा, और कसदियों पर उसका हाथ पड़ेगा।

यहा पर “वह” साइरस को दर्शाता है। इन दोनो वाक्‍यांशो का सामन रूप में ऐक हो अर्थ है जो के जोर देने कि लिऐ इस्‍तेमाल किया गया है।

अपनी इच्छा

“यहोवा का उदेश।”

मैं, मैं

"मैं अपने आप।”