hi_tn/isa/48/01.md

1.3 KiB

यह बात सुन,

यहोवा बोल रहा है “मेरे संदेश को सूनो।”

हे याकूब के घराने

“याकूब के वंश।”

तुम जो इस्राएली कहलाते

“जिनको हर को इस्राएल लोग कहता है।”

यहूदा के सोतों के जल से उत्‍पन्‍न हुए हो

“यहूदा के वंश का।”

इस्राएल के परमेश्‍वर की चर्चा तो करते हो,

“इस्राएल के परमेश्‍वर को बुलाओ"”

वे अपने को पवित्र नगर के बताते हैं

यह इस्राएल के लोगो को दर्शाता है, “तुम अपने आप को कहते हो।”

पवित्र नगर

यह यरूशलम को दर्शाता है।

सेनाओं का यहोवा

“यहोवा” परमेश्‍वर का ही एक नाम है जो कि पुराने नियम में लोगो पर प्रकाशित हुवा था।