hi_tn/isa/47/03.md

2.4 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

यहोवा बाबेल के गिरने की बात कर रहा है जैसे कि वह ऐक रानी है जिसको अपमानित किया गया है।

तेरी नग्नता उघाड़ी जाएगी

"तुम नग्न हो जाओगे।"

तेरी लज्जा प्रगट होगी

“लोग आपकी शर्म देखेंगे।”

हमारा छुटकारा देनेवाले

“हमारा” यशायाह और इस्राएल के लोगों को दर्शाता है। “हालाकि वो एक समय में दोसत थे अब वो इस तरहे व्‍वहार करते है जैसे के वह उसे जानते नही है।“

सेनाओं का यहोवा।

“यहोवा” परमेश्‍वर का ही एक नाम है जो कि पुराने नियम में लोगो पर प्रकाशित हुवा था।

इस्राएल का पवित्र है

हालाकि वो एक समय में दोसत थे अब वो इस तरहा वहवार करते है जैसे के वह उसे जानते नही है।

कसदियों की बेटी,

यह वाक्यांश शहर बाबेल को दर्शाता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक बेटी थी। यह शहर एक "बेटी" है, जो बताती है कि कसदियों के लोग कैसे उसके बारे में कोमलता से सोचते हैं।

चुपचाप बैठी रह

“अब से फिर से लोग तुमहे ना पूकारेंगे।”

राज्य-राज्य की स्वामिनी न कहलाएगी।

यहोवा बाबेल के राज्‍य की राजधानी होने कि बात करता है जैसे कि वह एक रानी है जो बहुत से राज्‍य पर राज करती है।