hi_tn/isa/47/01.md

2.0 KiB

सामन्‍य जानकारी

इस पाठय में , यहोवा बाबेल के गिरने की बात कर रहा है जैसे कि वह एक रानी है जिसको अपमानित किया गया है।

बाबेल की कुमारी बेटी, उतर आ और धूल पर बैठ…हे कसदियों की बेटी तू बिना सिंहासन भूमि पर बैठ।

इस दोनो वाक्‍यांशो का सामान रूप में एक हो अर्थ है। धूल में बेठना एक अपमानित होने की निशानी है।

हे बाबेल की कुमारी बेटी...कसदियों की बेटी

यह दोनो वाक्‍यांश शहर को दर्शाते है। बाबेल को इस तरह कहा गया है जेसे कि बाबेल ऐक बेटी है। यह कि शहर एक “बेटी है” लोगो का भोलेपन से उसके बारे में विचारने की तरफ ईशारा है।

बिना सिंहासन

यहा पर “सिंहासन” शाशन की सकती को दर्शाता है। “बिना शकती के शासन”

तू अब फिर कोमल और सुकुमार न कहलाएगी।

“लोग अब तुम्‍हे कोमल और सुकुमार ना कहेंगे”

कोमल और सुकुमार

”बहुत कीमती और सून्द‍र।“

चक्की

अनाज पीसने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बड़ा पत्थर।”