hi_tn/isa/46/10.md

1.4 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा अपने लोगो से बाते कर रहा है।

मैं तो अन्त की बात आदि से और प्राचीनकाल से उस बात को बताता आया हूँ जो अब तक नहीं हुई।

“ मैं अंत की बाते आदि से और जो अबी तक हुई नही उन बातो को पहले ही बता देता हूँ।”

मैं पूर्व से एक उकाब पक्षी को बुलाता हूँ

यशायाह साईरस की बात कर रहा है जेसे कि वह कोई शीकारी पंछी है।”जैसे के उकाब तेजी से अपने शिकार को पकड़ता है वैसे ही साईरस तेजी से यहोवा के जातीयो को जीतने के उदेश को पूरा करेगा।“

मैं ही ने यह बात कही है और उसे पूरी भी करूँगा; मैंने यह विचार बाँधा है और उसे सफल भी करूँगा।

यह जोर देने के लिऐ सामान विचार को दर्शाता है।