hi_tn/isa/45/16.md

1.3 KiB

मूर्तियों के गढ़नेवाले सबके सब लज्जित और चकित होंगे, वे सबके सब व्याकुल होंगे

ये दो पंक्तियाँ समान अर्थों को साझा करती हैं, दूसरे में पहले के विषय को स्पष्ट करती हैं।

वे सबके सब लज्जित और चकित होंगे

उनकी मूर्तीया उनको पुरी तरह से लज्जित करके छोड़ देंगी।”

सबके सब व्याकुल होंगे

“वह लगातार अपमानित होते रहेंगे।”

परन्तु इस्राएल यहोवा के द्वारा युग-युग का उद्धार पाएगा

“यहोव इस्‍राऐल के लोगो को बचा लेगा”

तुम युग-युग वरन् अनन्तकाल तक न तो कभी लज्जित और न कभी व्याकुल होंगे।

"कोई भी आपको फिर से अपमानित नहीं करेगा।"