hi_tn/isa/45/02.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा साईरस के साथ बात करना जारी रखता है।

ऊँची-ऊँची भूमि को चौरस करूँगा,

यहोवा साईरस की सफलता में आने वाली रूकावटौ को दूर करता है जो इस तरह बताया गया है जैसे कि पहाड़ो को उसके सामने समतल करना।

ऊँची-ऊँची भूमि

"उबड़-खाबड़ जगह" या "टेढ़े स्थान।”

लोहे के बेंड़ों

यह पीतल के फाटको पर लोहे के बेड़ों को दर्शाता है।

अंधकार में छिपा हुआ और गुप्त स्थानों में गड़ा हुआ धन

धन जो कि गुप्त स्थानों में गड़ा हुआ है।