hi_tn/isa/44/21.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा लगातार बाते कर रहा है।

हे याकूब, हे इस्राएल,

“तुम याकूब के घराने।”

मैं तुझको न भूलूँगा।

“मैं तुझे कभी नही भूलूँगा”

2मैंने तेरे अपराधों को काली घटा के समान और तेरे पापों को बादल के समान मिटा दिया है

यह दोनो वाक्‍यांशो का एक ही अर्थ एक ही है, परमेश्‍वर ने उनके पाप इस तरह मिटा दिऐ है जेसे हवा आसमान से बादल उड़ा देती है।”

बादल के समान, तेरे अपराधों को

“बादलो कि तरह मैंने तेरे पाप साफ कर दिये है”