hi_tn/isa/44/08.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा का इस्राएल से बाते करना जारी रखता है।

मत डरो और न भयभीत हो

“ड़रना मत।”

क्या मैंने प्राचीनकाल ही से ये बातें तुम्हें नहीं सुनाईं और तुम पर प्रगट नहीं की?

“आदि से ही मैने तुझे यह बाते बताई थी।”

क्या मुझे छोड़ कोई और परमेश्‍वर है?

“मेरे अलावा कोई परमेश्‍वर नहीं है।”

मुझे छोड़ कोई चट्टान नहीं;

यहोवा अपने बारे में कहता है जैसे कि वह एक उच्‍च चट्ठान है जिसमें लोग शरन पाते है, इसका अर्थ है कि उसके पास अपने लोगो की रक्षा करने की शकती है।