hi_tn/isa/44/03.md

1.7 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा का इस्राएल लोगो से बाते करना जारी है।

मैं प्यासी भूमि पर जल और सूखी भूमि पर धाराएँ बहाऊँगा

यहोवा इस्राएल के लोगो को अपनी आत्‍मा देने को कहता है जैसे के उसके कारण बारिस और झरने सूखी जमीन पर बह रहे हो।

प्यासी भूमि

“प्‍यासी धरती” जैसे के प्‍यासा व्‍याकित हो।“

मैं तेरे वंश पर अपनी आत्मा उण्डेलूँगा

“मैं तेरे वंश को अपनी आत्‍मा दुँगा।”

तेरी सन्तान पर अपनी आशीष उण्डेलूँगा

“ओर मैं तेरे वंश के ऊपर आशीष उण्‍डेलूँगा।”

वे उन मजनुओं के समान बढ़ेंगे जो धाराओं के पास घास के बीच में होते हैं।

इस्राएल के लोग का सफल होना और बड़ना जैसे के वह पोधै हे जो जादा पानी के साथ बड़ते है।

मजनुओं

मजनू एक पेड़ है जिसकी पतली टहणीया होती है जो पानी के नजदीक होती है।