hi_tn/isa/43/24.md

1.2 KiB

सामन्‍या जानकारी

यहोवा की बाते इस्राएल के लोगो के साथ जारी है।

सुगन्धित नरकट

यह एक पोदा है जो सुगन्धित देने वाला और जिसका इस्‍तमाल अभिषिकित तेल बनाने को किया जाता है। यह इस्राएल मे नही पाया जाता लोग इसे दूसरे देश से लाते है।

तूने अपने पापों के कारण मुझ पर बोझ लाद दिया है, और अपने अधर्म के कामों से मुझे थका दिया है।

“इन दोनो बातो का एक ही अर्थ है यह कि यहोवा अपने लोगो से नाराज है।”

तूने अपने पापों के कारण मुझ पर बोझ लाद दिया है

“तुमहारे पापो से कारण मैं थक गया हूँ।”