hi_tn/isa/43/18.md

926 B

सामान्‍य जानकारी

यहोवा की बाते इस्राएल के लोगो के साथ जारी है।

“अब बीती हुई घटनाओं का स्मरण मत करो, न प्राचीनकाल की बातों पर मन लगाओ।

इन दोनो वाक्‍यांशो का एक ही अर्थ है और इस बात पर जोर दिया गया है कि उनके साथ जो कुच्‍छ भूतकाल में हुवा उसके लिऐ वह चिन्‍ता नही करते।

देखो

“सूनो” या “ध्‍यान दो।”

क्या तुम उससे अनजान रहोगे

“तुमने जरूर ध्‍यान दिया होगा।”