hi_tn/isa/43/16.md

928 B

जो पथ बनाता है...प्रचण्ड धारा

जब यहोवा ने समुद्र को दो हिस्‍सो में बांटा कि इस्राएलि उस में से गुजर सकें पर मिस्रीयो को डूबो दिया।

वे तो एक संग वहीं रह गए और फिर नहीं उठ सकते,

“वह सब ऐक साथ मर गये; वह दोबारा कभी जिंदा नही होंगे।”

वे तो एक संग वहीं रह गए और फिर नहीं उठ सकते,

“उनकी जिंदगी खतम हो गयी जैसे कि कोई व्‍यकित जलती हूई मोमबती की जवाला को बूझा देता है।”