hi_tn/isa/43/10.md

1.3 KiB

तुम ...मेरे दास हो

“यह दोनो वाक्‍यांश इस्राएल के लोगो को दर्शाता है।

मुझसे पहले ...मेरे बाद

इस वाक्‍यांश में इस बात पर जोर दिया गया है कि यहोवा ही मात्र एक परमेश्‍वर है और दूसरी जातीयो के लोग जिनकी वह आराधना करते हैं वह है ही नही।

मुझसे पहले कोई परमेश्‍वर न हुआ

“जिन लोगों ने लोगों को बनाया है उनमें से कोई भी भगवान मेरे सामने नहीं है।”

न मेरे बाद कोई

“ और न उनमे से कोई भी भगवान मेरे बाद होगा।”

मैं ही यहोवा हूँ

“मैं अकेला ही यहोवा हूँ”

मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं।

"मैं ही एकमात्र रक्षक हूँ।"