hi_tn/isa/43/08.md

1.4 KiB

आँख रहते हुए अंधे को... बहरो को

यहोवा उनकी बाते कर रहा है जो उसकी सुनते नही और उसकी आज्ञा नही मानते जेसे कि वह अंधे और बोले है।

उनमें से कौन यह बात बता सकता या बीती हुई बातें हमें सुना सकता है?

"उनके देवताओं में से कोई भी यह घोषित नहीं कर सकता था या हमें पहले की घटनाओं की घोषणा कर सकता था।

बीती हुई बातें हमें सुना सकता है

“ हमे आने वाली घटनायो के होने से पहले बता।”

वे अपने साक्षी ले आएँ जिससे वे सच्चे ठहरें, वे सुन लें और कहें, यह सत्य है।

इन भगवानो के पास कोई भी गवाह नही है जो इनको सच्‍च साबित करे, कोन गवाह को सुनेगा और साबित करेगा “यह सच्‍च हैं।”