hi_tn/isa/43/02.md

1.9 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा की बात इस्राएल के लोगो के साथ जारी है।”

जब तू नदियों में होकर चले...उसकी लौ तुझे न जला सकेगी।

यहोवा मुशकिलों और दुखों के अनूभव को इस तरह कह रहा है जैसे कि वह गहरा पानी और आ़ग है जिसमें लोग चलते है। आग और पानी मुशकिलों को दर्शाती है।

जब तू जल में होकर जाए, मैं तेरे संग-संग रहूँगा और जब तू नदियों में होकर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेगी;

इन दोनो वाक्‍यो का ऐक ही अर्थ है और इस बात पर जोर देता है कि लोग किसी भी पीड़ा का अनुभव नही करेंगे क्‍योकि यहोवा उनके साथ है।

तुझे न जला सकेगी।

“यह तम्‍हे जलाऐगी नही।”

तेरी छुड़ौती में मैं मिस्र को और तेरे बदले कूश और सबा को देता हूँ।

इन दोनो वाक्‍यांशो का ऐक ही अर्थ है इस बात पर जोर देता है कि यहोवा इस्राएल के विरोधीयो को इस्राएल के बजाऐ इन देशो को जीतने देगा।

सबा

यह एक देश का नाम है।