hi_tn/isa/42/25.md

1.2 KiB

समन्‍य जानकारी

यशायाह लगातार बाते कर रहा है।

इस कारण उस पर उसने

“इस कारण यहोवा”

उस पर उसने अपने क्रोध की आग भड़काई

“उसने अपनी क्रोध की अगनी को उनकी तरफ दिखाया”

उस पर

यहां पर “उस” शब्‍द इस्राएल के लोगो को और यशायाह को दर्शाता है।

युद्ध का बल चलाया

“युद्ध के साथ उनकी तबाही करने के द्वारा”

आग उसके चारों ओर लग गई...वह जल भी गया

यशायाह यहोवा के भयंकर क्रोध की बात करता है जैसे कि यह एक आग थी जिसने लोगों को जला दिया।

तो भी न चेता।

“उन्‍होने इससे शिक्षा नही ली”