hi_tn/isa/42/23.md

1.9 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहां यशायाह कहना शुरू करता है।

तुम में से कौन

“यहां पे “तुम” इस्राएल के लोगो को दर्शाता है

किसने याकूब को लुटवाया और इस्राएल को लुटेरों के वश में कर दिया?

“मैं तुम्हे बताता हूँ किसने इस्राएल के लोगो को लूटेरो के हाथो में कर दिया और लुटने दिया।”

क्या यहोवा ने यह नहीं किया...न उसकी व्यवस्था को माना?

“निश्‍चय ही यह यहोवा था… मानने से इन्‍कार किया”

जिसके विरुद्ध हमने पाप किया,

यहाँ पर “हमने” शब्‍द इस्राएल के लोगो को और यशायाह को दर्शाता है।

जिसके मार्गों पर उन्होंने चलना न चाहा और न उसकी व्यवस्था को माना?

यहां पर “उन्‍होंने” शब्‍द इस्राएल के लोगो को और यशायाह को दर्शाता है। इन वाक्‍यांशो में यहोवा की व्‍यवस्‍था की पालना करने को इस तरह कहा गया है जैसे कि वह रास्ते में चल रहे थे यहां यहोवा ने उनको चलने का हुकम दिया था।