hi_tn/isa/42/14.md

1.6 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार बाते कर रहा है।

मैं चुप रहा और मौन साधे अपने को रोकता रहा

इन दोनो वाक्‍याशों का अर्थ एक ही है। यहोवा की निष्क्रयता का वर्नण जैसे कि शांती और मोन है।

मौन साधे अपने को रोकता रहा; परन्तु

“मैने अपने आप को कुछ भी करने से रोक रखा था”

जच्चा के समान चिल्लाऊँगा मैं हाँफ-हाँफकर साँस भरूँगा।

यहोवा की गतीविधी जेसे कि योधा चिलाता है की तुलना एक जच्‍चा के समान है जो अपने पीड़ा के कारण चिल्‍ला रही है

पहाड़ों और पहाड़ियों को मैं सूखा डालूँगा...सब हरियाली झुलसा दूँगा;

यहोवा अपने दुसमनो के ऊपर जीत की महान ताकत का वर्नण करने के लिऐ इस बामुहावरा भाषा का इस्तेमाल करता है।

हरियाली

हरियाली एक नरमी का क्षेत्र है, तलाब के पानी के साथ