hi_tn/isa/42/05.md

1.8 KiB

परमेश्‍वर जो आकाश का सृजने और ताननेवाला है, जो उपज सहित पृथ्वी का फैलानेवाला

नबी बता है कि यहोवा ने आकाश और धरती को बनाया है ऐसे बनाया है जैसे कि धरती और आकाश एक कपड़ा है जिसे यहोवा फैलाता है।

उस पर के लोगों को साँस और उस पर के चलनेवालों को आत्मा देनेवाला यहोवा है

“साँस” शब्‍द जीवन के लिए उपमा है। ”धरती पर रहने वालो को वह जीवन देता है”

यहोवा ने तुझको बुला लिया है

यहां पर “तुझको“ एक वचन है और यह यहोवा के सेवक को दर्शाता है।

मैं करूँगा.....तुझे प्रजा के लिये वाचा ठहराऊँगा

“मैं करूँगा....लोगो के साथ तुझे वाचा का मध्‍यस्‍थ बनाऊँगा”

जातियों के लिये प्रकाश ठहराऊँगा

यहोवा कह रहा है कि वह अपने एक दास को ठहराऐगा जो कि जातीयो को गुलामी से आजाद है जैसे वह उसको प्रकाश ठहराऐगा जो अन्‍य जातीओ के लिए अंधेरे के समान होगी।