hi_tn/isa/42/03.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा लगातार बाते कर रहा है।

कुचले हुए नरकट* को वह न तोड़ेगा और न टिमटिमाती बत्ती को बुझाएगा

यहोवा कमजोर और लाचार लोगो की बाते कर रहा है, जैसे कि वह कुचले हूए नरखट और टिमटिमाती बती है।

कुचले हुए नरकट

ईख एक पौधे का लंबा, पतला तना होता है जैसे लंबी घास। अगर यह टूट गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है तो यह किसी भी भार को सहन नहीं कर सकता है।

वह न तोड़ेगा

“मेरा दास नही तोड़ेगा”

द्वीपों

“लोग जो द्वीपों पर रहते है।”