hi_tn/isa/41/16.md

1.5 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

यहोवा यह बताने के लिए कि किस प्रकार इस्राएल अपने शत्रुओं को पराजित करेगा, यह बताने के लिए कि वह अनाज को अलग करने के रूपक का उपयोग करता है

तू उनको फटकेगा...आँधी उन्हें तितर-बितर कर देगी

यहा पर शब्‍द “उनको” पहाड़ीयो को और घाटीयो को दर्शाता है। यह अनाज को दावने की प्रक्रिया में अगले चरण का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें अनाज को भूसी से छुटकारा पाने के लिए जीता जाता है। इस्राएल के दुश्मन हवा से उड़ते हुए भूसी की तरह गायब हो जाएंगे।

पवन उन्हें उड़ा ले जाएगी, और आँधी उन्हें तितर-बितर कर देगी।

इन दोनो वाक्‍यांशो का एक ही अर्थ है। “हवा उन्हे उड़ा ले जाऐगी“