hi_tn/isa/41/14.md

3.2 KiB

सामान्‍य जानकरी

“यहोवा का इस्राएल के साथ बाते करना जारी है”

हे कीड़े सरीखे याकूब, हे इस्राएल के मनुष्यों

“तुम इस्रा‍एल के लोग जो के कीड़ो के समान हो”

हे कीड़े सरीखे याकूब,

“यह इस्राएल की अपनी राय को दर्शाता है। यहोवा उनकी तुच्छता की बात करता है जैसे कि वे एक कीड़ा हो।“

यहोवा की यह वाणी है,

“यहोवा ने पूरी ईमानदारी से कहा”

इस्राएल का पवित्र

“यहोवा परमेश्‍वर”

देख, मैंने तुझे छुरीवाले दाँवने का एक नया और उत्तम यन्त्र ठहराया है; तू पहाड़ों को दाँव-दाँवकर* सूक्ष्म धूल कर देगा,

यहोवा उनके दुश्मनों को हराने के लिए इस्राएल को सक्षम करने की बात करता है जैसे कि वह देश को एक हथोड़े से कूट कर बना रहा है जो पहाड़ों को समतल करेगा।

छुरीवाले दाँवने का एक नया और

“दावने” तेज कीलों के साथ एक बोर्ड था जिसे कोई गेहूं को भूसी से अलग करने के लिए इस्‍तेमाल करता हो”

उत्तम यन्त्र

“उत्तम यन्त्र“ यह कीलो के नोकीले हिस्‍से को दर्शाता है यहा पर दावने जुड़ते है। उनकी दो धार है का अर्थ बहुत तेज है”

तू पहाड़ों को दाँव-दाँवकर* सूक्ष्म धूल कर देगा,

“तुम अपने दुशमनो को कुचल और मसल दोगे जैसे कि वह दाने हों हालाकि वह मजबूत पहाड़ के जैसे लगते हो”

पहाड़ियों को तू भूसे के समान कर देगा।

यह पंक्ति पिछली पंक्ति के समान अर्थ रखती है लेकिन अनाज को अलग करने की प्रक्रिया में अगले चरण को दर्शाती है। पहाड़, जो इस्राएल के दुश्मनों को दर्शाता है, बेकार भूसी की तरह होगा।