hi_tn/isa/41/03.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा का द्वीपो और जातीयो से बाते करना जारी है।

वह उन्हें खदेड़ता बिना रोक-टोक आगे बढ़ता है

“पुर्व के हाकम जातीयो का पीछा करते है”

जिस पर वह कभी न चला था, बिना रोक-टोक आगे बढ़ता है

“जिस पथ पर वो कभी नही चला”

किसने यह काम किया है और आदि से पीढ़ियों को बुलाता आया है?

“इन कामो को मैंने पूरा किया”

किसने आदि से पीढ़ियों को बुलाता आया है?

"मैंने शुरू से ही मानवता की पीढ़ियों को पुकारा है।"

किसने यह काम किया है

ये दो शब्द मूल रूप से एक ही बात का मतलब है और जोर देकर कहते हैं कि यहोवा ने ही इन चीजों को किया है।

जो सबसे पहला, और अन्त के समय

“यहोवा सृष्टि से पहले अस्तित्व में थे और सदा तक बना रहेगा”